Purnia news : शहर में मार्केट कॉम्प्लेक्स नगर निगम का है, पर उसकी दुकानों के किराये की वसूली कोई और कर रहा है. यह खेल वही लोग कर रहे हैं, जिनके नाम पर नगर निगम ने दुकान आवंटित कर रखा है. आलम यह है कि ऐसे कई लोगों ने मुनाफा कमाने के चक्कर में अपने नाम से आवंटित दुकानों को दूसरे को अधिक रेट पर किराये पर दे दिया है. इतना ही नहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने किराये पर देने से पहले पगड़ी में बड़ी रकम भी ले रखी है. ऐसे लोग खुद दूसरे रोजगार में लगे हुए हैं. जानकारों ने बताया कि नियमानुसार यह गलत है. नियम यह है कि अगर किरायेदार दुकान खाली करेगा, तो निगम को वापस लौटाएगा. मूल किरायेदार को आगे यह दुकान किसी अन्य को देने का अधिकार नहीं है. मूल किरायेदार किसी दूसरे को अपने कारोबार में तो साझीदार बना सकता है, पर दुकान में नहीं.
पूर्णिया में वर्षों से चल रहा खेल
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पूर्णिया शहर में यह खेल वर्षों से जारी है. शहर में नगर निगम के अलग-अलग बाजार में साढ़े चार सौ से अधिक दुकानें हैं. इनमें से मधुबनी बाजार में सौ से अधिक दुकानें हैं. मधुबनी बाजार की इन्हीं दुकानों में खेल चल रहा है. ऐसा नहीं है कि निगम के संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में यह मामला नहीं है. इसके बावजूद दुकान के वास्तविक रेंटरों द्वारा किराये का खेल जारी है. इससे निगम को सलाना लाखों का चूना लगाने की जानकारी भी मिल रही है. यह खेल सिर्फ मधुबनी बाजार में स्थित निगम के मार्केट में ही नहीं हो रहा है, बल्कि अन्य मार्केट में भी कई दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है.
जांच होने पर हो सकता है मामले का खुलासा
जानकारों का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा बारीकी से दुकानों की जांच हो, तो इस खेल का भंडाफोड़ संभव हो सकता है. पर, इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो रही है. यह अलग बात है कि निगम को अपने पुराने दर पर समय पर किराया मिल जाता है. ऐसे में जांच की कभी जरूरत महसूस ही नहीं की गयी कि जिनके नाम से आवंटन है वे उन दुकानों का संचालन कर रहे हैं या कोई और उसमें दुकानदारी कर रहा है. जानकार कहते हैं कि इन्हीं कारणों से उक्त खेल में शामिल आवंटित दुकानदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है. वैसे, इसकी शिकायत भी कभी नहीं हुई है, जिससे अधिकारी भी अनभिज्ञ हैं.
शहर में हैं निगम के कई मार्केट कॉम्प्लेक्स
नगर निगम का दुकान मधुबनी बाजार के अलावा खुश्कीबाग, खीरू चौक, टैक्सी स्टैंड, नगर निगम चौक के दोनों तरफ, भट्ठा बाजार में स्थित है. जानकारी के मुताबिक कलाभवन रोड में 18, कला भवन रोड प्रथम तल पर 16, कलाभवन रोड पश्चिम में 12, टैक्सी स्टैंड रोड पर आठ, जेल रोड पर 23, जेल रोड प्रथम तल पर 6, मधुबनी बाजार में 102 दुकानें हैं. इसी तरह भट्ठा बाजार क्षेत्र में जिला स्कूल रोड पर आठ, खीरू चौक भट्ठा बाजार में 51, खुश्कीबाग में 14, भट्ठा गुदड़ी में पांच, खुश्कीबाग न्यू मार्केट में 13, खुश्कीबाग न्यू मार्केट में 13, खुश्कीबाग स्टेशन रोड उत्तर भाग में 36, स्टेशन रोड खुश्कीबाग दक्षिण भाग में 100 व पूर्णिया सिटी में एक दुकान हैं.
जांच करायी जाएगी : नगर आयुक्त
शहर में नगर निगम की आवंटित दुकानदार द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को दुकान किराये पर दिये जाने का मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच करायी जायेगी. ऐसे आवंटित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.