16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया की बेटी परंपरा बनी लोकसभा चुनाव का ब्रांड एंबेसडर

भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्णिया की बेटी परंपरा को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

प्रतिनिधि, पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्णिया की बेटी परंपरा को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. परंपरा पूर्णिया जिले के धमदाहा मध्य निवासी मैथिली के कवि गीतकार व फिल्म निर्माता रविंद्र नाथ ठाकुर की पौत्री है तथा वरिष्ठ पत्रकार व संगीतकार अविंद्र नाथ ठाकुर व संगीता ठाकुर की पुत्री हैं. परंपरा की इस उपलब्धि पर धमदाहा समेत पूरे पूर्णियावासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. दरअसल, परंपरा का पैतृक घर धमदाहा है, लेकिन उसकी परवरिश दिल्ली में हुई है. परंपरा हमेशा से सिंगर बनना चाहती थीं. परंपरा को गाने का शौक उनके पिता से मिला था, जो खुद भी सिंगर थे. उनके पिता ने ही परंपरा को अपने साथ स्टेज पर गाना गाने के लिए प्रोत्साहित किया था. इस तरह उनका संगीत का सफर उनके घर से ही शुरू हो गया था. प्लेबैक सिंगर ने साल 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और फाइनल तक भी पहुंची थीं. हालांकि, वो विनर की ट्रॉफी नहीं जीत सकी थीं. इसी रियलिटी शो में सचेत टंडन से मुलाकात हुई जो बाद में सगाई में बदल गयी. इसके बाद म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने साल 2016 में अपनी जोड़ी ने एक साथ कई सुपरहिट गाने गाये. हालांकि, इस जोड़ी को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी और तभी से ये स्टार कपल अपनी मधुर आवाज से लोगों को दीवाना बनाए हुए हैं. ‘कबीर सिंह’ के अलावा, उन्होंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘पल पल दिल के पास’ जैसी फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दी. पैतृक गांव धमदाहा में खुशी की लहर. परंपरा को ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने से खासकर धमदाहा में खुशी की लहर दौड़ गयी. समाजसेवी गिरजानंद झा, प्रोफेसर मधुवंश झा,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम कांत झा, पूर्णिया के मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ ए के झा, डॉ प्रोफेसर राजशेखर ठाकुर, अधिवक्ता राजेश कुमार झा, लोकेश चंद्र ठाकुर, विजय कुमार झा,अर्क नाथ ठाकुर, डाक्टर राजेश कुमार,डाक्टर बी के ठाकुर, बुद्धि नाथ झा समस्त ग्रामीणों ने परंपरा को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए इसे समस्त ग्रामीण समाज के लिए गौरव की बात बताया. ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा अपने दादा महान गीतकार व मिथिला विभूति स्वर्गीय रविंद्र नाथ ठाकुर की परंपरा को आगे बढ़ा रही है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. चुनाव आयोग की तरफ से परंपरा की आम लोगों से अपील. परंपरा ने अपने इंस्ट्राग्राम पर वोटरों से अपील करते हुए कहा है कि ‘जब हमें गाने के बोल याद रहते हैं तो हम मतदान करना क्यों भूल जाते हैं. मतदान करना हमारा अधिकार भी है और हमारी जिम्मेदारी भी. तो पहचानिए अपनी कीमती वोट की ताकत को और चुनिए अपनी हक की सरकार को. क्योंकि फिर से आया है लोकतंत्र का त्योहार’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें