Road Accident: बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा में एक पिकअप ने 13 लोगों को कुचल दिया. यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. यह सड़क हादसा रविवार रात 10 बजे के करीब हुआ. वहीं आज सोमवार की सुबह इलाज के दौरान 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार घायलों को ग्रामीणों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल 8 लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया GMCH में एडमिट कराया गया है. घायलों ने बताया कि ‘एक बाइक वाले से साइड देने को लेकर पिकअप के चालक से विवाद हुआ. जिसके बाद नशे में धुत पिकअप चालक वापस आया और लोगों को रौंद डाला.
घटनास्थल से लोगों ने भागकर बचाई जान
यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धोकवा की है. इस वारदात के समय पिकअप को तेज रफ्तार में देख मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने तो भागकर अपनी जान बचाई. हादसे की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मासूम समेत तीनों लोगों की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वारदात के बाद से चालक घर छोड़कर फरार हो गया है.
Also Read: पटना में श्राद्धकर्म की भीड़ में छिपे थे शूटर, दो लोगों को उतारा मौत के घाट
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान ढोकवा गांव निवासी भगवान ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र ज्योतिष ठाकुर, रमेश मुनि की 45 वर्षीय पत्नी संयुक्ता देवी के रूप में हुई है. 11 वर्षीय अखिलेश मनी, 6 वर्षी अमरदीप कुमार एवं 12 वर्षीय मनीषा कुमारी शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें