30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया लोकसभा के नतीजे की फोटोकॉपी है रूपौली उपचुनाव का परिणाम

रूपौली उपचुनाव

रूपौली उपचुनाव-4

पूर्णिया. रूपौली उपचुनाव के नतीजे ढाई माह पूर्व संपन्न हुए पूर्णिया लोकसभा चुनाव के नतीजे की फोटो कॉपी है. जिस तरह पूर्णिया लोकसभा चुनाव में जदयू और राजद के महारथी के बीच निर्दलीय पप्पू यादव चुनावी अखाड़े में अकेले ताल ठोक रहे थे. ठीक उसी तरह रूपौली उपचुनाव में जदयू-राजद के बीच आमने-सामने की टक्कर में निर्दलीय शंकर सिंह अपना भाग्य आजमा रहे थे. दिलचस्प बात यह रही कि निर्दलीय शंकर सिंह ने वहीं चुनाव चिह्न कैंची चुना जो लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने चुना था. लोकसभा के चुनावी महाभारत में जिस तरह पप्पू यादव को घेरने की कोशिश की गयी, करीब-करीब उसी तरह इसमें भी शंकर की घेराबंदी की गयी. लेकिन उन्होंने इसका डटकर मुकाबला किया और जीत का परचम लहराया. रूपौली के सामाजिक कार्यकर्ता तरूण कुमार ने इसे चुनावी रोमांच का एक बहुत अच्छा उदाहरण बताते हुए कहा, रूपौली उपचुनाव पूर्णिया लोकसभा चुनाव की छायाप्रति है जहां अंतत: राजद के लालटेन, जदयू के तीर और निर्दलीय के कैंची के इर्दगिर्द नजर आयी. रूपौली के लोगों का कहना है कि शंकर सिंह ने भी पप्पू यादव की तरह बिना किसी तामझाम के सीधे जनता से मिलकर अपनी गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें