पूर्णिया. देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, लौहपुरुष, भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती शास्त्री नगर स्थित कार्यालय मे मनायी गयी. इस मौके पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जी ने 14 राज्य एवं 6 केंद्र शासित प्रदेशों के 562 छोटे छोटे रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया. इस कारण इन्हें लौहपुरुष कहा जाता है. 31 अक्टूबर 1875 ई0 को गुजरात के नादियाद में एक साधारण किसान परिवार में जन्म हुआ था. आज के युवा पीढ़ी को उनसे जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. जयंती कार्यक्रम में मुख्यरूप से पवन राय, गुप्तेश कुमार, अमोद कुमार मंडल, राजीव राय,पंकज पटेल, उपेंद्र कुमार, दिलीप पटेल,मनोज पासवान, चंदन पटेल, राजेश राय, सतेंद्र, बिपिन राय, प्रणव कुमार, कमलेश, नवीन कुमार मंडल आदि ने भाग लिया. सबों ने पटेल जी तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. फोटो. 1 पूर्णिया 6- कार्यक्रम में शामिल लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है