भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव के पास सड़क किनारे सैकड़ों बोतल सरकारी दवा फेंकने के मामले की धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार एवं भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने गुरुवार को अस्पताल पहुंच जांच की. जांच के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने अस्पताल के प्रभारी, अस्पताल के दवा भंडार गृह के भण्डारपाल एवं आशा फेसिलेटर से दवा फेंके जाने के संबंध में आवश्यक पूछताछ की. इस दौरान एसडीओ श्री कुमार ने अस्पताल के बीसीएम क्षेत्र के आशा फैसिलिटेटर से भी इस संबंध में कारणपृच्छा की बात कही..एसडीओ ने जांच के दौरान दवा के स्टॉक में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी. पूछताछ में भंडारपाल किशोर कुमार ने बताया कि भवानीपुर के सात आशा फेसिलेटर को यह दवा 17 अगस्त 2024 को वितरित की गयी थी. सड़क किनारे दवा कैसे फेंकी गई, इसका जवाब कोई भी अस्पताल कर्मी नहीं दे पाए. वहीं जांच के दौरान भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने सभी फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ताओं से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी. एसडीओ के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सड़क किनारे फेंकी गयी दवावाले स्थल पर पहुंच जांच की . इस बाबत धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गयी है . जांच टीम को जांच प्रतिवेदन अविलंब जमा करने के आदेश दिए गए हैं . जांच प्रतिवेदन आने के बाद दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फोटो :19 पूर्णिया 8- भवानीपुर अस्पताल में जांच करते एसडीओ, बीडीओ एवं मौजूद अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है