पूर्णिया. बीएसइबी के पूर्णिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समिति ने विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढने वाले 10वीं अपीयरिंग अथवा 10वीं पास वैसे बच्चों के लिए जो प्लस 2 की पढाई समिति से सम्बद्ध विद्यालयों में करना चाहते हैं उनके जेईई-नीट की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था कर रखी है. जहां देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा उनका मार्गदर्शन किया जाएगा. इसके साथ-साथ बच्चों को कुछ सहायता राशि भी उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए चयन प्रक्रिया लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के तहत चुने गये बच्चों को अगले दो वर्षों तक के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
दो तरह की है कोचिंग की व्यवस्था
बीएसईबी ने बच्चों के मार्गदर्शन के लिए दो तरह के कोचिंग की व्यवस्था कर रखी है. एक है आवासीय और दूसरा गैर आवासीय. सुपर 50 की तर्ज पर आवासीय शिक्षण के लिए बच्चों को राजधानी पटना में विशेष शिक्षण दिए जाने की व्यवस्था है जिनमें उनका आवासन तथा शिक्षण बिल्कुल निःशुल्क रखा गया है साथ ही कुछ राशि भी प्रत्येक माह बच्चों को दिए जायेंगे. दूसरी कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था गैर आवासीय तौर पर प्रमंडल स्तर पर रखी गयी है. छात्र छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार प्रमंडल जिला का चयन कर सकते हैं. राज्य के 9 प्रमंडलों में इसके लिए व्यवस्था की गयी है. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर मुंगेर एवं गया के नाम शामिल हैं. यहां भी बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है.
जेईई तथा नीट दोनों के लिए छात्र-छात्राओं का अनुपात 50-50
दोनों ही प्रकार की कोचिंग व्यवस्था में जेईई तथा नीट दोनों के लिए लगभग 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं के लिए अलग अलग व्यवस्था रखी गयी है. वहीं आवासीय अनुशिक्षण के लिए पटना हेतु चयनित छात्र छात्राओं का नामांकन पटना के ही सरकारी प्लस 2 विद्यालय में निःशुल्क कराये जायेंगे.
बोले अधिकारी
यह सरकारी विद्यालयों में पढने वाले बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी हेतु बेहद शानदार अवसर है. दो वषों तक के लिए आवासीय तथा गैर आवासीय कोचिंग की पूर्णत निःशुल्क व्यवस्था है जहां देश के जाने माने शिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. इसमें चयन होने के लिए बच्चों को आयोजित परीक्षा में शामिल होना होगा. फिलहाल आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन की तिथि 25 नवम्बर तक बढाई गयी है.
मो. बलागउद्दीन, उप सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय बीएसईबी, पूर्णिया.फोटो – 19 पूर्णिया 6
बोले लोग
यह ख़ास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उन बच्चों के सपनो को साकार करने में बेहद मददगार होगा जो अनेक कारणों से अपने गांव तक ही सिमटकर रह जाते हैं. प्रतिभावान बच्चे जब समाज से निकलकर अच्छे रिजल्ट देंगे तो दूसरे बच्चों पर भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा और एक अच्छे भविष्य का निर्माण हो सकेगा. अन्जय कुमार, किसानफोटो -19 पूर्णिया 7
समाज के वैसे लोग जिनके समक्ष बच्चों के लिए मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए यह अच्छा मौक़ा है. आम घरों की बच्चियों के लिए प्रायः अभिभावकों को उन्हें दूर भेजने में परेशानी होती है लेकिन इस व्यवस्था के तहत बड़े बड़े शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का मार्गदर्शन नजदीक और निःशुल्क मिलेगा यह बहुत बड़ी सुविधा की बात है.बसंत कुमार, स्थानीय
फोटो -19 पूर्णिया 8फोटो. 19 पूर्णिया 9- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है