22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीवीआइटी में स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024 का हुआ शुभारंभ

विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मरंगा

पूर्णिया. शनिवार को विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मरंगा में इन्स्टीट्यूशनल इनोवेशन कॉंसिल (आई.आई.सी.) शिक्षा विभाग, भारत सरकार एवं विद्या विहार इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024’ का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ) अशेश्वेर यादव द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के बी.टेक, बीबीए एवं बीसीए संकाय के कई छात्र-छात्राओं ने कुल बारह समूहों में विभाजित होकर अपनी दक्षता और तकनीकी ज्ञान का प्रदान ज्यूरी के समक्ष किया. इस कार्यक्रम में ज्यूरी के सदस्य के रूप में प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार, रजिस्ट्रार इ.सौरभ कुमार, उप-प्राचार्य (बीबीए एवं बीसीए) अभिषेक प्रसून, कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह शामिल थे, जबकि इस कार्यक्रम का संयोजन संस्थान के कम्प्यूटर साईंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक संजय कुमार कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि इस समाधान के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बारह समूहों के प्रतिभागियों में छः समूह के छात्र-छात्राओं का चयन अंतिम रूप से ज्यूरी के सदस्यों के द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व क्रमश: अमन पांडे, प्रियंका वर्मा, अब्दूल एथैसम, प्रियांशु वर्मा एवं तुषार राहा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी-अपनी टीम के सदस्यों के साथ आगामी स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2024 में भाग लेंगे. इन सभी सफल समूहों और उनके नेतृत्वकर्त्ता छात्र-छात्राओं को संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अश्वेशेवर यादव, चेयरमैन राजेश चन्द्र मिश्र एवं सचिव ब्रजेश चन्द्र मिश्र ने शुभकामना प्रदान करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की एवं संयोजक संजय कुमार एवं ज्यूरी के सभी सदस्यों को साधुवाद ज्ञापित किया. फोटो. 21 पूर्णिया 19- कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित संस्थान के पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें