प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस माह पूर्णिया के दौरे पर आ सकते हैं. सीएम के प्रस्तवित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को डीएम और एसपी पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. पंचायत के मुखिया अंगद मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर डीएम और एसपी पंचायत भवन पहुंचे थे. उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि इस माह के दूसरे सप्ताह यानि नौ दिसम्बर से 15 दिसंबर के बीच सीएम के आने की संभावना है. सभी विभाग के अधिकारियों को गुरुवार से पंचायत भवन में कायाकल्प करने का निर्देश दिया गया है. फोटो. 4 पूर्णिया 21 कार्यक्रम को लेकर पहुंचे डीएम एवं एसपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है