25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनहित एक्सप्रेस का सरसी में ठहराव शुरू

लेशी सिंह ने पूर्णिया कोर्ट से पाटलिपुत्र के बीच नवपरिचालित जनहित एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पूर्णिया/ बनमनखी. बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने रविवार को सरसी रेलवे स्टेशन से पूर्णिया कोर्ट से पाटलिपुत्र के बीच नवपरिचालित जनहित एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13205 अप एवं 13206 डाउन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव के शुभारंभ के लिए रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव का धमदाहा विधानसभा वासियों की ओर से आभार प्रकट करती हूं.उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रेल मंत्री से मुलाकात कर सरसी में इस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी. आज इस महत्वपूर्ण जनहित परियोजना का साकार होना मेरे लिए गर्व की बात है. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह सब मेरे धमदाहा वासियों के स्नेह और आशीर्वाद से ही संभव हुआ है. मैं आज इस ट्रेन के संचालन से जुड़ी खुशी को आप सभी के साथ साझा कर रही हूं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से धमदाहा ,बनमनखी के पूर्वी इलाके ,रानीगंज प्रखंड के सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों को पटना तक आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह ट्रेन पूर्णिया जिले के पर्यटन, कनेक्टिविटी और व्यापार को और भी गति प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी. सरसी रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन के संचालन की शुरुआत क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इस मौके पर एडीआरएम समस्तीपुरआलोक कुमार झा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय उत्कर्ष कुमार ,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता पंकज कुमार समेत अन्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें