केनगर. केनगर प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज के जयकृष्णपुर कटहा गांव स्थित बंद नहर की जमीन में सब्जी लगाने के लिए कुदाल से कार्य कर रहे एक महादलित को मवेशी के उभरे एक अजीब पत्थर का टुकड़ा मिलने से क्षेत्र में चर्चा छा गयी. जानकारी के अनुसार गांव का ही जामुन ऋषि कटहा गांव से जगनी ए जानेवाली मुख्य ग्रामीण सड़क से सटे बलराम ठाकुर के धान खेत के बगल में बंद पड़े नहर की जमीन में सब्जी लगाने के लिए साफ-सफाई कर रहा था. बताया गया कि इसी क्रम में उसे भूरे एवं बीच भाग में सफेद रंग का करीब सात किलोग्राम का अजूबा पत्थर मिला. स्थानीय लोगों ने गांव के ही सोनाय महाराज स्थान पर अजूबे पत्थर को स्थापित कर दिया है. जदयू के पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार मंडल ने बताया कि ग्रामीण मंदिर बनाने पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं. फोटो –25 पूर्णिया 5- अजूबा पत्थर 6 – देखने पहुंचे लोगों की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है