पूर्णिया. बायसी के चम्पा बरैली निवासी तारिक मुस्तफा के न्यायिक सेवा की परीक्षा में कामयाबी मिलने पर पूर्व विधायक सबा जफर ने अंग वस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया. तारिक मुस्तफा अधिवक्ता भी हैं और पूर्णिया में वकालत करते रहे हैं. पूर्व विधायक श्री जफर रविवार को रामबाग स्थित उनके आवास पर पहुंचे पुष्प गुच्छ देते हुए बधाई भी दी. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जफर ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. पूरी तन्मयता के साथ यदि लक्ष्य लेकर तैयारी की जाती है तो निश्चित रुप से कामयाबी कदम चूमती है. इस अवसर पर मौजूद कुल्हैया डवलपमेंट सोसाइटी के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ मुन्ना ने कहा कि सही दिशा में और सही गाइड लाइन के तहत की गई तैयारी किसी भी परीक्षा के लिए सफलता के द्वार खोल देती है. इस मौके पर मास्टर मुजफ्फर आलम, इश्तियाक आलम , मन्नवर आलम , शारिक मुस्तफा इत्यादि लोग उपस्थित थे. फोटो- 29 पूर्णिया 6- बधाई देते पूर्व विधायक सबा जफर एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है