मृतक के परिजनों से मिल सांसद ने बंधाया ढांढ़स पूर्णिया. बनमनखी प्रखंड के कचहरी बलुआ में बीते दिन हुए जमीन विवाद के कारण राजेंद्र राम और उपेंद्र राम की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव ने तुरंत मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की. शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्होंने उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी ओर से दोनों मृतकों की पत्नियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की. सांसद पप्पू यादव ने कहा, यह घटना बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहना हमारा कर्तव्य है. सांसद ने जिला प्रशासन से भी इस मामले पर चर्चा की और मांग की कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए ताकि ऐसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. सांसद पप्पू यादव ने यह भी आश्वासन दिया कि वह पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे और उनके न्याय की लड़ाई में हरसंभव मदद करेंगे. मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव,आलोक कुमार अकेला,गौपाल सिंह,पप्पू सरपंच, मो. नवि हसन, राजेश रमानी,मुन्ना यादव, बाबू झा, मो जहांगीर, विपिन मिश्रा, मनीष यादव अखिलेश मंडल, सुधीर यादव, ज्योतिष झा, जानकीनगर मुख्य पार्षद रमेश पासवान, जवाहर पासवान, मिथिलेश झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो. 23 पूर्णिया 15- शोकाकुल परिजन से मिलते सांसद पप्पू यादव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है