पूर्णिया. शातिर चोरों ने एक व्यवसायी के बंद घर का ताला तोड़कर 1.05 लाख नगद एवं 8 लाख से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवर और कीमती सामानों की चोरी कर ली. घटना सोमवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित शास्त्री नगर में हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. पीड़ित गृहस्वामी दिलीप दर्वे द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.गृहस्वामी ने बताया कि सोमवार की शाम को वह घर बंद कर परिवार के साथ एक शादी समारोह में चले गये थे. मंगलवार की अहले सुबह जब वापस लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखा कमरे में समान बिगड़ पड़ा है. अलमीरा खुला है और उसमें रखा नगद 1.05 लाख रुपये समेत सोने चांदी के जेवर गायब हैं. इसके अलावा कीमती साड़ियां एवं पीतल एवं कांसे के बर्तन भी गायब थे. उन्होंने बताया कि नगद राशि,जेवर एवं सामान समेत करीब 10 लाख मूल्य की चोरी हुई है.पीड़ित गृह स्वामी गुलाब बाग में जुट से बने बोरी के खरीद बिक्री का व्यवसाय करते हैं. फोटो.3 पूर्णिया 20- चोरी के बाद बिखरा सामान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है