20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएन साह चौक के श्रीराम जानकी महावीर मंदिर से दान पेटी की चोरी

दान पेटी में था 80 से 90 हजार रुपये व सोने के तीन टीका

दान पेटी में था 80 से 90 हजार रुपये व सोने के तीन टीका पूर्णिया. शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाले आरएन साह चौक स्थित 57 साल पुराने श्रीराम जानकी महावीर मंदिर से दान पेटी की चोरी हो गयी. मंदिर कमेटी के मुताबिक दान पेटी में लगभग 80 से 90 हजार रुपये रखे थे. चोर दान पेटी का लॉक काटकर साथ ले गये. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए चोर ने कैमरे का तार काटा डाला. मंदिर परिसर में बने कमरे में सोये पुजारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना शुक्रवार की आधी रात के बाद हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचकर चोरी का जायजा लिया.मंदिर के पुजारियों और सेवादारों से पूछताछ की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर की पहचान के लिए चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में मंदिर कमेटी के प्रमुख सदस्य राणा सिंह और भाजपा नेता अनंत भारती ने कहा कि इस मंदिर की स्थापना साल 1967 में की गई, जो 57 साल पुरानी है. चोरी हुए दान पेटी को आठ महीना से खोला नहीं गया था. मंदिर परिसर में ही पुजारी और सेवादार का कमरा है. शनिवार की सुबह फोन कर मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी गई. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद न हो, इसलिए चोरी से पहले सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया गया. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोर के पैर उन्होंने कहा कि मंदिर में अक्सर स्मैक पीने वाले नशेड़ियों का आना जाना लगा रहता है. जिसने भी चोरी कि उसे पहले से मंदिर और उसके आसपास की पूरी जानकारी थी. उसे मालूम था कि आरएन साह चौक से लगे ट्रैफिक पोस्ट पर रात भर ऑटो रिक्शा वाले रहते हैं. इसे देखते हुए मंदिर के मुख्य द्वार से दिखाई देने वाले दान पेटी को छूने तक की कोशिश नहीं की गई,जबकि मंदिर परिसर के भीतर की दान पेटी को निशाना बनाया गया. उसे इस बात की भी जानकारी थी, इस हिस्से में सीसीटीवी कैमरा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार चोर आधी रात के बाद 2.31 बजे मंदिर के पीछे के रास्ते से परिसर में पहुंचा. मंदिर के पुजारी शिवानंद दास ने कहा कि हाल ही में एक श्रद्धालु ने दान पेटी में सोने का तीन टीका भी डाला था. उन्होंने कहा कि दान पेटी में हर माह औसतन 10 से 11 हजार रुपये श्रद्धालुओं द्वारा डाला जाता है. गौरतलब है कि हाल के वर्षों में चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. ज्यादातर पकड़े गये चोर नशेड़ी होते हैं.बीते एक वर्ष में शहरी क्षेत्र के आनंदपुरी,सहायक खजांची थाना परिसर स्थित मंदिर, थाना चौक स्थित श्रीरुद्र मारुति मंदिर एवं हाउसिंग कॉलोनी के मंदिर में दो बार चोरी हो चुकी है. फोटो. 9 पूर्णिया 9- घटना की जांच करती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें