पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने नगर निगम वार्ड संख्या 44-45 को जोड़ने वाली बायपास बसगामा एन-31 मुख्य सड़क से चंदन नगर एसएच बलौरी सनौली रोड तक जर्जर सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा ग्रामीण कार्य विभाग से निर्माण होने वाली यह मुख्य सड़क शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ती है तथा इस सड़क के निर्माण होने से आम लोगों का आवागमन सुगम होगा. शिलान्यास स्थल बजरंगबली मंदिर के पास नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ हुआ तथा नगर भाजपा द्वारा आयोजित चौपाल पर स्थानीय लोगों की कठिनाई को विधायक सुने एवं समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये. बेलौरी सतडोभ निवासी एक ही परिवार के मखाना फोड़ी स्व. फूल चंद सहनी तथा स्व. दिनेश साहनी के शोकाकुल परिवार से मिलकर विधायक ने ढांढस बंधाया . श्री खेमका ने जिला लेबर सुरिटेंडेंट से मृतक परिवार को सरकारी लाभ दिलाने तथा पुलिस अधिकारी से इस हत्यकांड की निष्पक्ष जांच कर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को कहा. शिलान्यास में भाजपा नेता पवन सहनी टुम्पा बरई जितेन्द्र मंडल संजय सिंह मुन्ना ठाकुर रूपेश शर्मा अविनाश यादव दीपक दास सोनू कुमार द्रोपदी देवी चंद्रवती देवी सुरंजन शर्मा बबलू दास अभिषेक कुमार सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. फोटो. 20 पूर्णिया 19- लोगों की समस्या सुनते विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है