17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर अधिकारियों का दिया प्रशिक्षण

विभागीय गतिविधियां तेज हो गयी हैं

पूर्णिया. आनेवाले दिनों में पैक्स चुनाव को लेकर विभागीय गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी क्रम में रविवार को स्थानीय प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में प्रमंडल के चारो जिले के जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूरे दिन चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिले के उपविकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारियों सहित सहायक निबंधक, प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों का पटना से आये सेवानिवृत संयुक्त निबंधक (सहयोग समितियां), सेवानिवृत अवर निबंधक अजय कुमार अलंकार एवं निर्वाचन प्राधिकार परामर्शी शांत रक्षित द्वारा चुनावी बारीकियों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में 47 तथा द्वितीय सत्र में 45 लोगों सहित कुल 92 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. अब मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर निर्वाचन में संलग्न स्थानीय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. बताते चलें कि पूर्णिया जिले में कुल 251 पैक्सों में से 168 पैक्सों में चुनाव होना है. प्रत्येक पैक्स में 1 अध्यक्ष तथा 11 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य सहित कुल 12 लोगों का चयन किया जाना है. जिले में इसके लिए पांच चरणों में चुनाव कराये जायेंगे. प्रथम चरण के लिए नामांकन की तिथि 11 नवम्बर से शुरू हो रही है. फोटो -27 पूर्णिया 28- पैक्स चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें