11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीएचसी सोनदीप में फिर शुरू हो गया रोगियों का उपचार

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनदीप

प्रभात इंपैक्ट भवानीपुर. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनदीप में रोगियों का उपचार समुचित तरीके से फिर से प्रारंभ हो गया है. रोगियों के इलाज नहीं होने की खबर को प्रभात खबर ने 4 जनवरी को प्राथमिकता के साथ उजागर किया था. खबर छपते ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदीप में रोगियों का इलाज होने लगा है. रोगियों में इससे काफी राहत मिली और खुशी का इजहार किया. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोनदीप अस्पताल में इलाज होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है. समाचार लिखने के बाद अस्पताल में प्रतिदिन रोगियों का इलाज होने लगा है. अस्पताल में एएनएम मंजू कुमारी, परिचारी सुधीरा राय एवं विनीता कुमारी द्वारा क्षेत्र से आए रोगियों का इलाज किया जा रहा है . गौरतलब है कि इससे पहले रोगी इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते थे लेकिन स्वास्थ्य कर्मी के नहीं रहने के कारण रोगी का इलाज नहीं हो पाता था.रोगी इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र फलका , रेफरल अस्पताल रुपौली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता था. फोटो – 8 पूर्णिया 11- एपीएचसी सोनदीप में इलाज करती मेडिकल टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें