बीकोठी. रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के बरुणा गांव में रविवार की देर संध्या बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. दोनों व्यक्ति दैनिक मजदूर थे, जो मजदूरी कर अपने घर बरुणा लौट रहे थे. रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मृतकों में अमन कुमार ( 20 ) पिता भिखारी दास की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं दुर्घटना में घायल सुभाष कुमार (19 ) पिता शिवचरण दास की मौत इलाज के दौरान हुई. दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के अनुसार, बरुणा गांव निवासी अमन कुमार व सुभाष कुमार मजदूरी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे. बरुणा गांव के गजेंदर दास के घर के करीब पहुंचते ही उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप गाड़ी से टकरा गयी. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. एक साथ दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजन रो रो कर बेहाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है