24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

83 ग्राम स्मैक के साथ स्कूटी सवार दो तस्कर गिरफ्तार

83 ग्राम स्मैक के साथ

पूर्णिया. पुलिस की टीम ने स्कूटी सवार दो तस्कर से 83 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. स्कूटी पर सवार दोनों लोगों की पहचान नेवालाल चौक के पंचायत भवन का अमित राय, उर्फ पुल्ली मंडल एवं गुलाबबाग जीरो माईल का शाहनवाज राज के रूप में हुई. मंगलवार को मरंगा थाना में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि जिला आसूचना इकाई को इस आशय की गुप्त सूचना मिली थी कि मरंगा थानान्तर्गत नेवालाल चौक की ओर से अमित राय उर्फ पुल्ली मंडल साकिन नेवालाल चौक, पंचायत भवन, थाना मरंगा अपने काले रंग की स्कूटी बीआर 11बीइ 0648, से अपने सहयोगी के साथ स्मैक लेकर हरदा बाजार की ओर जाने वाला है.सूचना मिलने के बाद मरंगा थाना के पुलिस बल, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के सहयोग से कार्यरत विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल मरंगा चौक पर पहुंचकर वाहनों की जांच करने लगे.इसी क्रम में करीब 8.10 बजे रात में नेवालाल चौक की ओर से एक स्कूटी पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया.दोनों युवकों के बदन की तलाशी ली गई, तो उन दोनों के पास से एक-एक मोबाइल और क्रमशः 42 ग्राम और 41 ग्राम स्मैक कुल 83 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.इसके बाद बरामद स्मैक, मोबाइल और स्कूटी को जब्त कर लिया गया. पूछताछ में दोनों युवकों ने यह स्वीकार किया कि वे दोनों साझेदारी में पश्चिम बंगाल से स्मैक लाकर पूर्णिया के विभिन्न जगहों पर आपूर्ति और बेचने का काम किया करते हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इस सम्पूर्ण कार्रवाई में जिला आसूचना इकाई एवं पुलिस अधीक्षक के सीधे निर्देशन व नियंत्रण में कार्यरत विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल तथा मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी की भूमिका सराहनीय रही. फोटो. 29 पूर्णिया 30- पुलिस गिरफ्त में आरोपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें