26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चों को मारकर विक्षिप्त महिला ने खुद भी फंदे से लटक दी जान

मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में बीती रात हुई घटना

– पूर्णिया के बैसा प्रखंड के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में बीती रात हुई घटना बैसा (पूर्णिया). जिले के बैसा प्रखंड के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में बीती रात अपने तीन बच्चों को मारने के बाद एक विक्षिप्त महिला ने खुद भी फंदे से लटक जान दे दी. मृतकों में ग्रामवासी रवि कुमार शर्मा की पत्नी बबीता देवी (26), पुत्री रिया कुमारी (8), पुत्र सूरज कुमार (6) एवं सुजीत कुमार (3) शामिल हैं. इस संबंध में रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है. इधर, मृतका के पति रवि कुमार शर्मा ने बताया कि मेरी शादी के लगभग 10 वर्ष हो गये हैं. पिछले कुछ सालों से मेरी पत्नी का दिमागी संतुलन कुछ खराब था. बात-बात पर बच्चों के साथ वह मारपीट करने पर उतारू हो जाती थी. घटना के वक्त मैं घर से बाहर था. घटना की सूचना रौटा पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक मो इरशाद आलम, रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे . रौटा पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. ————————— रात्रि 8 बजे पति से की मोबाइल पर बात, एक घंटे बाद मिले चारों के शव बैसा. जिले के बैसा प्रखंड के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में बीती रात अपने तीन बच्चों को मारने के बाद एक विक्षिप्त महिला के खुद भी फंदे से लटक जाने की घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है. मृतका बबीता देवी (26 ) के पति रवि कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 7 बजे हम अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित काली मंदिर प्रांगण में गांववालों के साथ मंदिर से संबंधित बैठक कर रहे थे. इसी दौरान लगभग 8 बजे रात्रि हमें पत्नी का फोन आया कि आप घर कितने बजे तक आइएगा. तो मैंने बोला कि कुछ समय लगेगा. लगभग 9 बजे रात तक हम घर पहुंच जाएंगे. इसके बाद जब हम रात्रि लगभग 9 बजे घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है. लोहे के रड से पति ने तोड़ा दरवाजा मृतका बबीता देवी (26 ) के पति रवि कुमार शर्मा ने बताया कि रात नौ बजे घर का दरवाजा बंद रहने पर मैंने दरवाजा खटखटाया. परंतु अंदर से कुछ भी आवाज नहीं आयी. अनहोनी की आशंका होने के कारण मैंने लोहा का रड से घर का दरवाजा को तोड़ दिया. इसके बाद मैं घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर का नजारा देख कर मेरे होश उड़ गये.घर के अंदर मेरी पत्नी बबीता देवी व तीनों बच्चों के शव फंदे से लटक रहे थे. पति की चीख-पुकार सुनकर जुटा पूरा गांव मृतका बबीता देवी (26) के पति रवि कुमार शर्मा ने जब घर के अंदर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के फंदे से लटकते शव देखे तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. बदहवास हालत में उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गये. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से चारों के शव को फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने करायी फोरेंसिक जांच घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुला लिया गया. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक सैंपल लिये. इसके बाद रौटा पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. फोटो. 6 पूर्णिया 27- मृतक 28,29, 30- जांच करती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें