जलालगढ़. जलालगढ़ थानाक्षेत्र के करियात गांव के समीप एनएच करियात मोड़ पर बुधवार को एक बाइक सवार महिला बाइक से गिर कर दुर्घटना का शिकार हो गयी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल महिला के पति दीपक मंडल ने बताया कि बटुरबाड़ी पलासी से कसबा जा रहे थे. करियात के समीप सड़क पर मोड़ लेने के क्रम में उनकी पत्नी बाइक से गिर गई जिसकी गोद में छह माह का बच्चा भी था. बाइक से गिरने के वजह से महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी. बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं लगी. घायल महिला का पीएचसी में इलाज किया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएचसी जलालगढ़ के डॉक्टर ने जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है