भवानीपुर. प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन मेला में विजेता महिला-पुरुष पहलवान को मेडल देकर किया गया. इसके साथ ही उन्हें पुरस्कार की राशि भी दी गई. मेला के व्यवस्थापक धनंजय चौधरी ने बताया कि पहलवान सोनीपथ हरियाणा (नेशनल गोल्ड), विशाल हरियाणा स्टेट चैम्पियन, विकास दिल्ली नेशनल चैंपियन, सिद्धू हरियाणा नेशनल चैंपियन, चिंकू दिल्ली केसरी चैंपियन ,राहुल मेरठ जिला चैंपियन, नीरज मेरठ नेशनल चैंपियन, राहुल मेरठ स्टेट चैंपियन, महिला पहलवान नूतन पटना एशिया चैंपियन ,सीमा बनारस नेशनल चैंपियंस ,काजल दिल्ली नेशनल चैंपियन ,रुपाली नेपाल काठमांडू चैंपियन आरती पटना स्टेट चैंपियन शिवांगी नेपाल, गौरव यादव नेशनल मेडलिस्ट, अमित यादव ,राकेश यादव हरियाणा,अंकित यालव यूपी सचिव यादव नेशनल चैंपियन, अनंथ नेपाल , अबरार बिहार, अंकित पहलवान ,सोनीपत हरियाणा से गोल्ड चैंपियन अबरार पहलवान बिहार से स्टेट चैंपियन ने दमखम दिखा गया. बिहार के अबरार पहलवान ने अंकित पहलवान को हराकर अपने नाम मेडल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है