बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की सदस्य राबड़ी देवी ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर चर्चित जाति आधारित बयान दिया है. विधान परिषद में कार्यवाही में भाग लेने आयी राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा का बनिया लोगों से मन भर गया है. अब महतो लोगों से मन भरना है.
एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि वह प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. उन्हें मेरी शुभकामना है. वर्ष 2024 के चुनाव परिणाम पर उनके नियुक्ति का असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि यह चुनाव के समय जनता तय करेगी.
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सम्राट चौधरी के आगामी चुनाव पर पड़ने वाले असर के संदर्भ में कहा कि वे सफल रहेंगे या असफल होंगे, यह 2024 का चुनाव तय करेगा. हालांकि, बिहार की जनता भाजपा के साथ नहीं जायेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इनकी राजनीति दक्षिणपंथी है.
अशोक चौधरी ने कहा कि यह तो नीतीश कुमार हैं, जिनकी बदौलत प्रदेश में भाजपा का विस्तार हुआ, क्योंकि उस समय भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी जैसे उदार नेता थे, जो सभी को साथ लेकर चल रहे थे. इसलिए भाजपा बिहार में आगे बढ़ी. अब ऐसा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और नीतीश कुमार की कैबिनेट में रहे हैं. हमारे उनसे वैचारिक मतभेद हैं. वे अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वे हमारे साथी हैं. नौजवान हैं. राहुल गांधी के सवाल पर वह बोले कि उन्हें फैसले पर कुछ कहना है, तो सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए.
Also Read: बिहार BJP: सम्राट चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष बनते ही किए बड़े दावे, आगामी चुनावों को लेकर जानिए क्या बोले…
विधान परिषद के बाहर भाजपा नेता मंगल पांडे ने सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने एक ऊर्जावान और क्षमतावान व्यक्ति को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि उनकी अगुआई में संगठन ग्रामीणों क्षेत्रों में भी मजबूत होगा. वहीं एमएलसी नवल किशोर यादव ने भी कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. पूरी पार्टी उनके साथ है.