Rahul Gandhi Yatra: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत फिर एकबार बिहार के जिलों में भ्रमण करेंगे. राहुल गांधी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार आ रहे हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा झारखंड से अब ओडिशा प्रवेश कर गयी है जहां राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं 15 फरवरी को राहुल गांधी झारखंड होकर बिहार में प्रवेश करेंगे. उनकी यात्रा इस बार औरंगाबाद से प्रवेश करेगी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 15 और 16 फरवरी को बिहार में आने की संभावना है. यह संभावना है कि 15 फरवरी को झारखंड से वे औरंगाबाद के कुटुंबा में प्रवेश करेंगे. औरंगाबाद में उनकी सभा निर्धारित है. 15 फरवरी को राहुल गांधी का रात्रि विश्राम सासाराम में निर्धारित है. यात्रा के दूसरे दिन 16 फरवरी को वे सासाराम से कैमूर होते हुए उत्तर प्रदेश में बनारस के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. शाहाबाद का यह क्षेत्र कांग्रेस के लिए उपजाऊ माना जाता है.
मालूम हो कि यात्रा के पहले चरण में राहुल सीमांचल के चार जिलों की यात्रा 29 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरा कर चुके हैं. बिहार के पिछले दौरे में वह पूर्णिया में एक सफल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. कटिहार में उनका रोड-शो हुआ था. वहां से वे मालदा जिला होते हुए बंगाल की यात्रा पर निकल गये थे. जबकि बंगाल से उनकी यात्रा झारखंड पहुंची थी और झारखंड से यह यात्रा ओडिशा कूच कर गयी. अब वापस झारखंड होकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश करेगी. बता दें कि उनकी यात्रा का कार्यक्रम पूर्व में ही तय कर दिया गया था. दो फेज में बिहार में यात्रा निर्धारित है.
Also Read: ‘कुत्तों ने BJP वालों का क्या बिगाड़ा है’? बिस्किट खिलाने वाले वायरल वीडियो पर राहुल गांधी का रिएक्शन
गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. इंडिया गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार ने खुद को विपक्षी खेमे से अलग कर लिया और जदयू ने एनडीए में शामिल हाेकर फिर एकबार भाजपा की सरकार बिहार में बनायी है. इसका असर पूरे देश की राजनीति पर पड़ा है. कांग्रेस पर जदयू ने बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच बिहार में अपने पहले फेज की यात्रा में आयोजित जनसभा से राहुल गांधी ने बड़ा दावा कर दिया था कि जातीय जनगणना कांग्रेस के ही दबाव में बिहार में करायी गयी. जिसपर सियासी बयानबाजी काफी अधिक चली. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार सीमांचल में किया है. अब दूसरे चरण की यात्रा की तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुटे हैं.