राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के साथ दुर्व्यवहार करने व जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जाने के मामले में साहेबगंज से भाजपा के विधायक डॉ राजू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जिला पुलिस एक्शन में है. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात पारू पुलिस की टीम ने विधायक के पैतृक आवास पर छापेमारी की. यहां से दो लक्जरी कार पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा एक रायफल भी जब्त की गयी है.
पुलिस ने विधायक के राइस मिल व पटना आवास पर भी छापेमारी की है. यहां से भी वे मौजूद नहीं थे. वहीं, इस मामले में नामजद अन्य के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार विधायक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अभी तक के अनुसंधान में आरोप सत्य पाया गया है. जब्त दोनों गाड़ियां व रायफल के कागजात की मांग की गयी है. पुलिस के सामने विधायक के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट से वारंट, फिर इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है. एसएसपी का कहना है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पकड़ा गया है. लेकिन, वह दूसरे केस का आरोपित है.
जानकारी के अनुसार, पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर बहदीनपुर गांव निवासी राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव ने पारू थाने में विधायक समेत छह पर नामजद व अन्य अज्ञात पर दुर्व्यवहार करने व जबरन गाड़ी में बिठाने कर ले जाने के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, पारू थाने की पुलिस ने शुक्रवार को तुलसी प्रसाद यादव को कोर्ट में प्रस्तुत करके उनका 164 का बयान कराया था. इसके बाद देर रात पुलिस टीम ने विधायक के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी.