हाजीपुर. मोदी सरकार की अग्निपथ नीति के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर चल रही बहस के बीच हाजीपुर के भाजपा विधायक ने एक विवादित बयान दिया है. एक ओर जहां भाजपा नेता उपद्रवियों को जेहादी और आतंकवादी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हाजीपुर के भाजपा विधायक का कहना है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ ऐसे उग्र प्रदर्शन होते रहे हैं और उन्होंने भी केंद्र सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया है.
जब उपद्रवियों के आजीवन सरकारी नौकरी से वंचित करने की बात हो रही है, ऐसे में बिहार के ही एक भाजपा विधायक का यह कहना है कि वो पुराने उपद्रवी हैं, यह बेहद चौंकाने वाला है. हाजीपुर से भाजपा के विधायक अवधेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने कई साल पहले सरकार के फैसले का विरोध करते हुए लगभग 3 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक उखाड़ दी थी.
भाजपा विधायक अवधेश कुमार सिंह ने न केवल खुद के उपद्रवी होने का दावा किया,बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें ऐसा करने के लिए किसने उकसाया था. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने हाजीपुर पूर्व माध्यम रेलवे के जोनल कार्यालय के लिए अपने नेता नित्यानंद राय के कहने पर तीन किलोमीटर तक रेलवे लाइन उखाड़ दिया था.
उन्होंने कहा कि साल 1998-99 में राजग की सरकार थी. अटल बिहारी वाजपेयी जी उसका नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन जब ममता बनर्जी रेल मंत्री बनी तो वो इस कार्यालय को कोलकाता ले जा रही थी. सरकार अपनी जगह है, लेकिन क्षेत्र अपनी जगह. हमलोगों ने नित्यानंद राय के कहने पर हिंसक और उग्र प्रदर्शन किया और तीन मीटर तक रेलवे लाइन उखाड़ दिया था.
जब बात हक़ और अधिकार की हो और आप अगर एक होकर संगठित नहीं रहिएगा, शिक्षित नहीं रहियेगा, तो मिटने के लिए तैयार रहिए. भाजपा विधायक अवधेश कुमार सिंह ने यह बयान उस वक्त दिया है, जब सेना बहाली के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी अग्निपथ योजना को लेकर देश का माहौल गर्म है.
दरअसल, पिछले दिनों सेना बहाली के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध किया था. इस दौरान उपद्रवियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था. इसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि भाजपा विधायक अवधेश कुमार सिंह ने विवादित बयान देकर सनसनी फैला दी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE