Raj Bhushan Chaudhary Nishad : बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से पहली बार जीत हासिल करने वाले डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद ने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद कुछ महीने पहले ही विकशशील इंसान पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. मुजफ्फरपुर से चुनाव जीतने वाले राजभूषण चौधरी निषाद को कुल 6,19,749 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद रह चुके अजय निषाद को 2,34,927 वोटों से हराया था.
वीआईपी से भाजपा में हुए थे शामिल
डॉ राज भूषण चौधरी निषाद 2019 में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर पहली बार राजनीतिक रूप से चर्चा में आये. यह चुनाव उन्होंने मुकेश सहनी की विकाशशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के टिकट पर लड़ा था. लेकिन, भाजपा के अजय निषाद ने उनको बिहार में सर्वाधिक चार लाख से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया था. हालांकि डेढ़-दो साल बाद ही राज भूषण भाजपा में शामिल हो गये, जहां पर उनको संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी मिली.
जी निषाद को रिकार्ड मतों से हराया
वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 के ठीक उलट डॉ राज भूषण चौधरी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. जबकि अजय निषाद भाजपा से टिकट नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. इस चुनाव में डॉ राज भूषण चौधरी को करीब 2.34 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत मिली है. यह बिहार में सबसे बड़े अंतर की जीत है.
कोई आपराधिक मामला नहीं है
46 वर्षीय डॉ. राज भूषण चौधरी का जन्म 4 जुलाई 1977 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय के कुंभी से मैट्रिक की परीक्षा पास करके प्राप्त की है. उनके पास एमबीबीएस के साथ पीजी की भी डिग्री है. उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है. डॉ. राज भूषण चौधरी दरभंगा और गाजियाबाद के मेडिकल कॉलेजों में अपनी सेवा भी दी है.