Bihar Politics: कुढ़नी उप चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए एनडीए व महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. वहीं एनडीए की ओर से सांसद व सिने स्टार रवि किशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दोनों दल के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है, लेकिन इसका फैसला पांच दिसंबर को होने वाले वोटिंग के बाद आठ दिसंबर को मतगणना के परिणाम आने के बाद तय होगा.
भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के समर्थन में शनिवार को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान और सिने स्टार सांसद रवि किशन की सभा होगी. जनसभा की तैयारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह कुढ़नी विधानसभा प्रभारी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी किया.
Also Read: कुढ़नी में तेजस्वी यादव ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- ‘बीजेपी को हरा दें, लालू यादव हो जाएंगे स्वस्थ’
बता दें कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी राजीव रंजन ने मोहनपुर गांव के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की. मौके पर उन्होंने मोहनपुर के ब्रह्म स्थान पर महिलाओं के समूह के साथ बैठक किया. उन्होंने कहा कि कुढ़नी के अन्य क्षेत्रों की तरह यहां की महिलाओं में भी प्रधानमन्त्री मोदी के कामों को लेकर काफी उत्साह है. भाजपा को जिताने के लिए क्षेत्र की महिलाएं पुरुषों से भी अधिक जोश में है. जदयू-राजद पर तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्र में जदयू के बार-बार पलटी मारने को लेकर जबरदस्त नाराजगी है.
वहीं, गुरुवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर सीधे तौर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश के इशारे पर मुकेश सहनी ने बीजेपी का वोट काटने के लिए उम्मीदवार को खड़ा किया.बीजेपी ने एक बार फिर अति पिछड़ा समाज से आने वाले केदार गुप्ता को प्रत्याशी बना सम्मान देने का काम किया है. पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा बड़े अंतर से भाजपा चुनाव जीतने जा रही है. कुढ़नी में चुनाव प्रचार के बाद वे रामदयालु स्थित होटल में प्रेसवार्ता कर रहे थे.