25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसीपी सिंह की ललन सिंह को सलाह, दाएं-बाएं ना करें, 2025 तक रखें धैर्य

बिहार की जनता ने 2020 में 2025 तक उन्हें काम करने के लिए अवसर दिया है. साथ ही एनडीए ने बिहार के लिए काम करने का संकल्प लिया है.

पटना. केंद्रीय इस्पात मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को जदयू के बड़े नेताओं का नाम लिये बिना कहा है कि दाएं-बाएं ना करें, 2025 तक काम करें. आरसीपी सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू के अलग लड़ने के सवाल पर कहा कि लोग मनोरंजन करते हैं, उन्हें करने दीजिए. बिहार की जनता ने 2020 में 2025 तक उन्हें काम करने के लिए अवसर दिया है. साथ ही एनडीए ने बिहार के लिए काम करने का संकल्प लिया है.

दाएं-बाएं करने की क्या जरूरत है

आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को काम करने के लिए बैठाया गया है, तो वो काम करेंगे. बीच में किसी को दाएं-बाएं करने की क्या जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि जो हमारे शुभचिंतक हैं, जो सपोर्टर हैं उनको क्या लगेगा? जिन्हें भजन, कीर्तन और कव्वाली करना है, वो करते रहें. उन्हें जो काम दिया जाता है, वो उसे बहुत ही ईमानदारी से करते हैं.

जीवन लंबा है, धैर्य रखें

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आरसीपी सिंह का नाम लिस्ट में नहीं है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि लिस्ट में जिन 15 लोगों का स्टार प्रचारक में नाम है, उनमें आप कितने को जानते हैं, ये सब लोग सक्षम हैं? ये सब चलता रहता है. जीवन लंबा है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि जदयू में नेता नीतीश कुमार हैं और उनके अनुसार सब लोग काम करते हैं.

बिहार में एनडीए एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा

सबको उनके नेतृत्व में काम करने के लिए ही जनता ने जनादेश दिया है. सबको जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए. बिहार में एनडीए एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में जिनको जो दायित्व है, वे उसके अनुसार बिहार की जनता के लिए काम करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें