किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की गूंज से बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में भी हलचल है. देश भर के किसान एक ओर तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जहां दिल्ली (Delhi) में आंदोलनरत हैं, वहीं पटना में जाप (JAP) प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) किसानों के समर्थन में शुक्रवार को धरने पर बैठ गए.
शनिवार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने भी मानव श्रृखंला बनाने का ऐलान किया है. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे किसानों के समर्थन में उपवास पर बैठे. पप्पू यादव ने कहा कि किसान आंदोलन को आम लोगों का भी भरपूर साथ मिल रहा है.
कहा, हम मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को परेशान करना बंद करे. उनपर किसी भी प्रकार का अत्याचार हमें बर्दाश्त नहीं है. अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया और कृषि कानून रद्द नहीं हुए तो हम अपनी लड़ाई और तेज करेंगे.
पप्पू यादव ने कहा ट्रैक्टर रैली के दौरान आइटीओ गोलम्बर पर 10 हजार किसान अचानक कहां से आ गये. वो खुद आये या किसी द्वारा लाये गये. पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. मैं इन सभी की न्यायिक जांच की मांग करता हूं.
Posted By: utpal kant