बिहार में सुबह-सुबह अपराधियों ने गोपालगंज में एक बड़ी घटना को अजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार यादव को गोली मार दी. इसके बाद हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना कौशल्या चौक के गोसाई टोला की है. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वो मार्निंग वॉक पर जा रहे थे. इसे बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक राजेश यादव राजद के सक्रिया नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव के रिश्तेदार हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों गोली की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. गोलीकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद, घायल को अस्पताल पहुंचाया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले राजेश कुमार की पत्नी ने स्थानीय नगर निकाय का चुनाव भी लड़ा था. साथ ही, प्रॉपर्टी के कारण भी हत्या की कोशिश की जा सकती है.
Also Read: बिहार: चाचा भतीजा आमने-सामने, पारस व चिराग दोनों का दावा, मैं ही हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव
घटना की जानकारी देते हुए गोपालगंज के एसपी ने बताया कि मार्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आपसी रंजिश, पैसे की लेन देन या राजनीतिक कारणों से राजेश यादव के ऊपर हमला किया जा सकता है. पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. हम हर एंगिल से जांच कर रहे हैं. घायल की स्थिति को देखते हुए गोरखपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.