23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में घर के बाहर सो रहे राजद नेता की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

बेगूसराय के मसुदनपुर गांव में एक राजद नेता की हत्या उस वक्त कर दी गई जब वो अपने घर के बाहर दलान में सो रहे थे. अपराधियों ने उन्हें सर में गोली मारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सत्ताधारी दल राजद के एक नेता की हत्या कर दी है. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब राजद नेता नींद में थे. वो अपने घर से बाहर दलान में सोये हुए थे. तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मारी जी उनके सिर में लगी. मृतक की पहचान जिले के मसुदनपुर गांव निवासी दिवंगत जगदीश चौधरी के 60 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध चौधरी के रूप में की गयी है. घटना बलिया थाना क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नौ के मसुदनपुर गांव की है. इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम और गांव में सनसनी फैल गई है.

बिजली नहीं होने की वजह से दलान में सोये थे राजद नेता

घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अनिरुद्ध चौधरी गांव के ही पूरब टोला में अपने गोतिया के यहां श्राद्ध कर्म का भोज खाकर रात्रि करीब 10 बजे अपने घर पहुंचे थे. इस बीच बिजली नहीं रहने के कारण वह घर के दलान पर रखी चौकी पर लेट गए और वह वहीं सो गए. आधी रात के करीब स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनी, जिसे पटाखा समझ कर लोगों के द्वारा अनसुना कर दिया गया.

पड़ोसी ने सुबह देखी लाश

गुरुवार की सुबह जब पड़ोसी अपने मवेशी को चारा देने के लिए जागे, तो उन्होंने अनिरुद्ध चौधरी को आवाज लगायी. नहीं जगने पर वह पास आया, तो खून से लथपथ हालत में अनिरुद्ध चौधरी को पड़ा हुआ पाया. उसने आसपास के लोगों को आवाज लगायी. देखते ही देखते आग की तरह यह खबर पूरे पंचायत में फैल गयी. स्थानीय लोगों की भीड़ मृतक के घर इकट्ठा होने लगी.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

इसके बाद लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह एवं डीएसपी विनय कुमार राय को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गांव में अकेले रहते थे अनिरुद्ध चौधरी

बताया जाता है कि अनिरुद्ध चौधरी अकेले ही गांव में रहते थे. मृतक के दो पुत्र हैं, जिसमें बड़े पुत्र का नाम गोपाल कुमार है, जबकि दूसरे पुत्र का नाम चंद्रशेखर कुमार है. दोनों पुत्र अपने परिवार एवं माता संगीता देवी के साथ हरियाणा के पानीपत में रह कर काम करते हैं. घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा उन्हें दे दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का पूरा परिवार हरियाणा से गांव के लिये रवाना हो चुका है. कल सुबह तक गांव पहुंच जायेगा.

सिर में मारी गयी गोली

मृतक अनिरुद्ध चौधरी को अपराधियों के द्वारा सिर के पीछे भाग में गोली मारी गयी, जिससे वह जिस अवस्था में सोये हुए थे उसी अवस्था में सोये रह गये. पास ही उनका मोबाइल रखा हुआ था.

अनिरुद्ध चौधरी की नहीं थी किसी से दुश्मनी

भवानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनीधि देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि अनिरुद्ध चौधरी की गांव में किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. यह हत्या ग्रामीणों के लिये भी अबूझ पहेली बनी हुई है. आज तक मसूदनपुर गांव में ऐसी घटना नहीं हुई थी.

Also Read: बिहार: वैशाली में सनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों की गला रेतकर की हत्या, ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप

10 माह पहले पुत्र के पास गयी थी पत्नी

मृतक की पत्नी संगीता देवी विगत दस माह पूर्व ही हरियाणा के पानीपत में रह रहे अपने दोनों पुत्र के पास गयी थी. अनिरुद्ध चौधरी अकेले ही गांव में रहते थे. वह स्थानीय स्तर पर राजद के नेता थे, जो पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव एवं उनके पुत्र स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव का करीबी बताए जा रहे हैं.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मार कर अनिरुद्ध चौधरी की हत्या कर दी गयी है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध चौधरी के परिजन प्रदेश में रहते हैं. आने के बाद दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. -विनय कुमार राय, एसडीपीओ, बलिया

Also Read: वैशाली एक्सप्रेस से 30 लाख रुपये जब्त, मोतिहारी का युवक गिरफ्तार, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें