26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कैबिनेट के मंत्री समीर महासेठ पर आग बबूला हुईं RJD विधायक, इस वजह से मचाया जमकर हो-हंगामा

Bihar politics: नवादा के जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचे थे. इस दौरान राजद विधायक विभा देवी पहले से ही मंत्री महोदय के इंतजार में बैठी हुईं थी.लेकिन मंत्री जी विधायक से मिले बिने बैठक हॉल में चले गए. जिसके बाद विधायक ने खूब हो-हंगामा किया...

पटना: बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कैबिनेट के मंत्री समीर कुमार महासेठ नवादा जिले में एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. मंत्री जी सर्किट हाउस में बैठक कर रही रहे थे कि इसी दौरान अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, बैठक के दौरान ही राजद विधायक विभा देवी मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद उन्होंने विधायिका महोदया ने जमकर हो-हंगामा किया. हंगामें को देखकर मंत्री महोदय को बीच में ही बैठक छोड़कर जाना पड़ा.

मंत्री के इंतजार में पहले से बैठीं हुई थी विभा देवी

जानकारी के अनुसार बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बनने के बाद समीर कुमार महासेठ पहली बार नवादा जिले में पहुंचे थे. इस दौरान वह सीधे सर्किट हाउस में पहुंचे और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करने लगे. जबकि दूसरे कमरे में विधायक विभा देवी अपने समर्थकों के साथ मंत्री का स्वागत करने के लिए बैठी हुई थीं. लेकिन मंत्री समीर महासेठ बिना उनसे मिले सीधे बैठक करने पहुंच गए थे. जैसे ही विभा देवी को इस बात की भनक लगी, वे गुस्से में लाल हो गईं और सीधे बैठक वाले हॉल में पहुंच गई. इसके बाद विधियिका महोदया ने जमकर हो-हंगामा किया.

अधिकारियों पर बरसीं राजद नेत्री

राजद नेत्री विभा देवी के अचानक हॉल में पहुंचते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. विभा देवी प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ और जिले के अधिकारियों पर बरस पड़ीं. इस दौरान जिले के अधिकारियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन विभा देवी ने किसी की एक न सुनी और सबके सामने ही मंत्री महोदय पर भी बरस पड़ीं. असमंजस कि स्थिति उत्पन्न होते देख मंत्री जी ने लाचार होकर बीच में बैठक को छोड़ दिया और कमरे से चुपचाप बाहर निकल आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें