19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के इंडिया गठबंधन खत्म होने के खिलाफ बोले RJD सांसद, कहा- हर जगह मौजूद   

RJD MP Abhay Kushwaha: राजद के लोकसभा सांसद अभय कुशवाहा ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो भी होगा, वह आपके सामने आ जाएगा. हर जगह इंडिया गठबंधन की मौजूदगी है.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बक्सर में कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ पुराना गठबंधन है. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि इंडिया ब्लॉक टूटने के कगार पर है. हालांकि तेजस्वी के इस बयान का आरजेडी के सांसद ने ही विरोध कर दिया है.  

इंडिया ब्लॉक में कोई टूट नहीं: RJD सांसद 

राजद के लोकसभा सांसद अभय कुशवाहा ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो भी होगा, वह आपके सामने आ जाएगा. हर जगह इंडिया गठबंधन की मौजूदगी है. यह सब हमारे स्तर की बातें नहीं हैं. ये बड़े स्तर की बातें हैं. बड़े नेता इसे देख रहे हैं. जो भी होगा, वह सब आपके सामने आ जाएगा, लेकिन इसमें दिक्कत कहां है? हर जगह इंडिया ब्लॉक की मौजूदगी है. ऐसा नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन अटूट है.”

इंडिया गठबंधन की एकता से घबरा गई है BJP 

इसके बाद उन्होंने लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन पर हुई वोटिंग का हवाला देते हुए कहा, ” अगर उनका गठबंधन अटूट रहता, तो लोकसभा में उनके 300 से अधिक सदस्‍य थे, लेकिन पक्ष में वोट सिर्फ 269 वोट पड़े.” इससे आप समझ सकते हैं कि एनडीए कितना अटूट है. इस वोटिंग ने यह साबित कर दिया था. इंडिया गठबंधन की एकता के कारण वो 269 पर सीम‍ित हो गए.”

2025 01 09T154511.032 1
तेजस्वी के इंडिया गठबंधन खत्म होने के खिलाफ बोले rjd सांसद, कहा- हर जगह मौजूद    2

तेजस्वी ने कहा था इंडिया गठबंधन खत्म

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव बुधवार को बक्सर में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. बिहार में गठबंधन पर उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस के साथ पुराना गठबंधन है. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि उनकी पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी या नहीं. यह बाद में तय किया जाएगा कि वहां क्या कदम उठाना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पप्पू यादव और रंजिता रंजन पर आया कोर्ट का बड़ा फैसला, 15 साल पुराना है विवाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें