लोकसभा चुनाव के बीच तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली और वो जेल से बाहर निकले. अरविंद केजरीवाल अब चुनाव प्रचार में लग गए हैं. वहीं भाजपा सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर उन्होंने ताबड़तोड़ हमले किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कई गंभीर दावे कर दिए. उन्होंने दावा कर दिया कि अगर भाजपा चुनाव जीत जाती है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से जल्द ही हटा दिया जाएगा. वहीं अरविंद केजरीवाल के दावों का राजद नेताओं ने समर्थन किया है.
अरविंद केजरीवाला के दावे..
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर भाजपा इस बार चुनाव जीत जाती है तो दो महीने के अंदर ही यूपी के सीएम पद से योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए उन्होंने ये बातें कही. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसबार चुनाव जीतकर अगले ही साल नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद को छोड़ देंगे और अमित शाह को पीएम बना देंगे. क्योंकि वो अगले साल 75 वर्ष के हो जाएंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल के इन दावों पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी और उम्र को देखते हुए पीएम बदलने की थ्योरी को भ्रामक बताया. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम पद वाले दावे का खंडन किया.
राजद नेताओं की आयी प्रतिक्रिया..
अरविंद केजरीवाल के दावे में राजद को दम दिखता है. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह के उस बयान से भाजपा को घेरा जिसमें अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 2029 तक और उसके बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. मनोज झा ने कहा कि जिस दल में व्यक्ति दल से बड़ा हो जाए वहां ऐसा होता है.लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी रिटायर करा दिए गए लेकिन प्रधानमंत्री नहीं रिटायर होंगे क्योंकि यहां व्यक्ति दल से बड़ा है.
मनोज झा ने उठाए सवाल..
मनोज झा ने सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तो यह भी कहा था कि योगी आदित्यनाथ को 2 महीने में हटा दिया जाएगा लेकिन इसका किसी ने खंडन नहीं किया. मतलब प्लान पक्का है. मनोज झा ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल की एक बात का खंडन किया जा रहा है तो दूसरी बात का क्यों नहीं?
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले..
वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जैसे शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह को दरकिनार किया गया वैसे ही योगी आदित्यनाथ को भी किया जाएगा ऐसी मंशा दिख रही है.मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 75 वर्ष के बाद मार्गदर्शक मंडल में डाले जाने का नियम किसने बनाया था? लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम नेताओं को यही कहकर मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया था। अब जब PM मोदी के 75 वर्ष के बाद मार्गदर्शक मंडल में जाने पर कहा गया तो सफाई दी जा रही है.