17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकरा कर बस की छत उड़ी, 3 लोगों की मौत, 24 लोग हुए घायल

बिहार के नालंदा जिला के बिहारशरीफ के सारे थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बेनार-बिन्द रोड स्थित पावर ग्रिड के पास तिलक समारोह में शामिल होकर बस से वापस लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनकी बस ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का छत उड़ गया.

बिहार के नालंदा जिला के बिहारशरीफ के सारे थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बेनार-बिन्द रोड स्थित पावर ग्रिड के पास तिलक समारोह में शामिल होकर बस से वापस लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनकी बस ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का छत उड़ गया. लोगों की किसी तरह बस की सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचायी. हादसे में तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि 24 से ज्यादा लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं. बड़ी बात ये है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर लोगों को सड़क पर मरता छोड़कर फरार हो गए.

बस के केबिन में बैठे तीन लोगों की हुई मौत

दुर्घटना के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोगों और पुलिस ने जैसे तैसे सभी को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों में बरबिघा के 56 वर्षीय राजेश शर्मा, रघुनंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र उत्तम यादव और मेहुस निवासी बालेश्वर यादव के 47 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव शामिल हैं. कुछ घायलों को विम्स रेफर और कुछ का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में चल रहा है.इसमें कुछ लोगों को गंभीर चोट आयी है.

हादसे के वक्त सो रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि सभी लोग दिलीप यादव की बेटी के तिलक फलदान में शामिल होने के लिए नालंदा के बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गए थे. हादसे के वक्त लोग बस में सो रहे थे. अचानक जोर का झटका लगा और बस के ऊपर की छत गिर गयी. जिस ट्रक के टक्कर हुई वो वहां से तुरंत भाग गया. थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिली हम मौके पर पहुंच गए. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घायलों के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें