19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रोहतास में मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी हादसे का शिकार, जवान की मौत, चार घायल

Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में मंत्री जमा खान की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना में एक की मौत हो गई है. जबकि, चार लोग जख्मी है. घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी मंत्री जमा खान की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई है. मौके पर ही चालक होमगार्ड जवान की मौत हो गई थी. जबकि, चार लोग घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इनका इलाज चल रहा है. गाड़ी के पेड़ से टकराने के कारण यह दुर्घटना का शिकार हो गई है. जिले के परस्थुआ थाना क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसमें चालक होमगार्ड के जवान जमालुद्दीन खां का मौत हो गई और चार पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी में तीन का इलाज सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में हो रहा है. वहीं, एक पुलिसकर्मी की स्थिति काफी चिंताजनक थी, उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

डीआईजी ने ट्रामा सेंटर में लिया जायजा

सड़क हादसे में सभी घायल पुलिसकर्मी का नाम रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रानी कुमारी है. यह सभी पुलिसकर्मी डेहरी पुलिस लाइन से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को लेने के लिए गए थे. इसी दरमियान परस्थुआ थाना क्षेत्र में पुलिस का एस्कॉर्ट गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक चालक होमगार्ड का जवान की मौत हो गई. चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. आपको बता दे की घटना के बाद शाहाबाद पूरा क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा के द्वारा सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में घायल पुलिसकर्मी का इलाज के दौरान जायजा भी लिया गया है. मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. इस दौरान जमा खान रोहतास से दूसरी जगह के लिए रवाना हुए थे और एस्कॉर्ट गाड़ी के दुर्घटना के शिकार होने के दौरान मंत्री की गाड़ी 10 किलोमीटर आगे चल रही थी.

Also Read: बिहार: लखीसराय में महिला की गला रेतकर हत्या, दो बेटी की हालत नाजुक
हादसे के कारणों की जांच जारी

जानकारी के अनुसार एस्कॉर्ट गाड़ी की पेड़ से टक्कर हो गई और यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई. घायल पुलिसकर्मी की पहचान मनोज कुमार, रमेश कुमार, रानी कुमारी व अर्चना कुमारी के रूप में की गई है. इनका चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. घायलों में दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. बताया जाता है कि यह सभी डेहरी पुलिस लाइन में तैनात है. वहीं, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

(रोहतास से डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट.)

Also Read: कोलकाता पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार- झारखंड के नौ फर्जी अभ्यर्थी धराये, दो युवती भी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें