Rohtas News: सासाराम नगर निगम क्षेत्र में 6 कचरा प्रबंधन केंद्र बनाया जा रहा है. मंगलवार को नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने बैंक कॉलोनी मोड़ पर बन रहे कचरा प्रबंधन का निरीक्षण किया. जिसमें तीन कचरा प्रबंधन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस महीने के अंत में केंद्र को शुरू कर दिया जाएगा .
अगस्त महीने के अंत में कचरा प्रबंधन केंद्र शुरू कर दिया जाएगा
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के 6 स्थानों पर कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें तीन कचरा प्रबंधन केंद्र का कार्य अंतिम चरण में है लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि इसी माह के अंत में इस केंद्र को शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान उपनगर आयुक्त मैमुनिशा, सिटी मैनेजर अजहर हुसैन, सवक्षता प्रबंधक अनुराग कुमार, जेइ मुकेश कुमार व अन्य मौजूद.
ये भी पढ़े: पटना में पुलिस ने किया शराब तस्करों का भंडाफोड़, चार आरोपी हुए गिरफ्तार
90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है
रोहतास नगर आयुक्त ने कचरा प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण. जिसमें तीन कचरा प्रबंधन केंद्र का कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। नगर में कुल 6 कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.