रोहतास जिले के शिवसागर बड्डी थाना क्षेत्र के विशुन पुर गांव में शुक्रवार की रात एक साथ सो रही दो किशोरियों की सांप के काटने से मौत हो गई. दोनों लड़कियां खाना खाने के बाद एक साथ एक ही बिस्तर पर सोई हुई थी. सांप के डसने के बाद ग्रामीणों ने दोनों का पहले झाड़ फूंक कराया लेकिन वहां कुछ सुधार नहीं होने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि स्व. बबून बिंद की 17 वर्षीय बेटी तेतरी कुमारी व डड़वाडीह गांव निवासी शोभा बिंद की 13 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी एक दूसरे की रिश्तेदार हैं. अंशु भी विशुनपुर में ही रहती थी. दोनों खाना खाने के बाद रात में एक साथ सोई हुई थी. जहां रात करीब 12 बजे दोनों को किसी विशैले सांप ने डस लिया.
सांप द्वारा डसे जाने के बाद किशोरियों ने इस बात की सूचना अपनी मां को दी. इसके बाद मां ने गांव वालों को सांप के काटने की बात बताई. पहले गांव वालों ने दोनों किशोरियों का झाड़ फूंक शुरु कराया. लेकिन जब झाड़ फूंक से दोनों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण दोनों को लेकर सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विश्वजित कुमार ने बताया कि मामले की सूचना किसी के द्वारा थाने को नही दी गई है. अभी इस मामले की जानकारी ली जा रही है. उधर अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद राम ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी से इस घटना की जांच करा मुआवजे की प्रक्रिया हेतु जिले को सूचित किया जाएगा.
Also Read: Bihar Scholarship: बिहार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जा रही छात्रवृति, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ
WHO के अनुसार भारत में हर वर्ष सांप के डसने से लाखों मौत होती है. बारिश में जहरीले सांप ज्यादातर देखने को मिलते है. हाल के दिनों में खगड़िया में भी कई जहरीले सांप मिले थे.