सासाराम. जीवन अनमोल है, फिर लापरवाही क्यों? क्या जिंदगी से प्यार नहीं है?, है तो फिर क्यों अपना जीवन बर्बाद करने पर तुला जा रहा है. अपने बहुमूल्य जीवन को समझिये, नहीं तो थोड़ी सी लापरवाही जीवन के लिए घातक बन सकती है. ऐसे ही ढेर सारी सवालों के साथ सासाराम जिला परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार को सड़क पर उतरी और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों से कई तरह की सवालों का जवाब मांग, उन्हें ट्रैफिक नियमों का हर हाल में पालन करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया.
सड़क सुरक्षा माह दिवस के तहत चलाया गया अभियान
परिवहन विभाग ने लोगों को जागरूक करने का यह काम सड़क सुरक्षा माह दिवस के तहत कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के समीप पुरानी जीटी रोड पर किया. इस दौरान विभाग की टीम ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को रुकवा कई तरह की सवाल-जवाब कर उन्हें गुलाब के फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक व उत्साहित किया.
दुनिया में अनमोल व सबसे कीमती चीज क्या है?
इस अभियान के दौरान डीटीओ राम बाबू ने बिना हेलमेट वाले कई बाइक चालकों से कहा कि आपके लिए इस दुनिया में अनमोल व सबसे कीमती चीज क्या है? इस पर कोई जवाब नहीं मिलने पर डीटीओ ने बताया कि जीवन अनमोल व सबसे कीमती चीज है. इसलिए बिना हेलमेट के बाइक चला कर मस्ती करना बंद करें, नहीं तो कभी भी आपकी हस्ती मिट सकती है.
छोटी सी गलती घर जाने से कर सकती है वंचित
बिना हेलमेट वाले लोगों को जागरूक करते हुए डीटीओ ने कहा कि जब बाइक लेकर घर से निकले होंगे, तो आपके पत्नी, पिता, मां आदि परिवार के लोग वापस घर आने का इंतजार करते होंगे. लेकिन, आपकी एक छोटी सी गलती व लापरवाही वापस घर वापस जाने से वंचित कर सकती है. इसलिए जब भी वाहन लेकर घर से निकले तो हेलमेट आदि ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाएं से बचा जा सके व जीवन सुरक्षित रहे.
इन अधिकारियों ने लोगों को किया जागरूक
कार्यक्रम में एमवीआई संजय कुमार, ईएसआई स्नेहा रानी, अनिल कुमार शर्मा, राजीव रंजन, अक्षय कुमार सिंह, कुंदन कुमार आदि ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को गुलाब का फुल देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया.
रिपोर्ट – डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम रोहतास
Also Read: पटना में प्रतिदिन कट रहा 10 लाख का चालान, ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों से एक साल में सरकार ने वसूले 45 करोड़ Also Read: अब हेलमेट पहनने के बावजूद भी कटेगा चालान! जानें क्या है नियम