बनमा ईटहरी . पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 121 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद किया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि पुअनि रबि कुमार व थाने के सशस्त्र बल द्वारा सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान इटहरी पथ जाने वाली मार्ग में जमन टोली बहियार के समीप अवैध देसी चुलाई शराब बनाकर तस्करी की जा रही थी. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मौके से शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा. जिसकी पहचान खुरेशान के वार्ड संख्या आठ निवासी धर्मेंद्र यादव व अमित यादव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सौ एमएल का 510 पाउच व दो गैलन में 70 लीटर कुल 121 लीटर शराब बरामद किया गया है. वहीं शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताते चलें कि बीते सप्ताह भी पुअनि रबि कुमार ने अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. मीडिया से मुखातिब होते हुए पुअनि रबि कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध तरीके से कोई अगर शराब, प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ, गांजा, टेबलेट बेच रहा है तो इसकी सूचना तुरंत थाने को दें. ताकि उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है