25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अंदर लूटकांड के 4 अभियुक्त गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर लूटकांड के 4 अभियुक्त गिरफ्तार

सहरसा. नवहट्टा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट कांड के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की राशि का 17 सौ रुपया भी बरामद कर लिया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि शनिवार को नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना घटित हुई थी. जिसमें वादी नवहट्टा थाना क्षेत्र के खदियाही गांव निवासी सहदेव साह के पुत्र अजय कुमार अपने ऑटो से महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह जोड़ी गांव और चंद्रायन के बीच पहुंचे, तभी 5 अज्ञात अपराधियों ने उसके पास रखे 17 सौ रुपया और मोबाइल लूट लिया. उसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल नवहट्टा थाना को दी. सूचना मिलते ही नवहट्टा थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं पीड़ित द्वारा दिए गये आवेदन पर नवहट्टा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार कांड के त्वरित उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. उसी क्रम में गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त दो अभियुक्त दीपक कुमार पिता सुभाष यादव एवं अंकित कुमार पिता भूपेंद्र यादव को नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवान पुल के पास कोसी बांध से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से टीम ने लूटी गयी राशि में से पांच-पांच सौ रूपया बरामद किया. वहीं साथ के तीसरे अभियुक्त कुंदन कुमार पिता लालदेव यादव को उसके दोस्त के घर महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनी गांव वार्ड नंबर 3 से गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से लूटी गयी राशि में से दो सौ रूपया बरामद किया गया. साथ ही चौथे अभियुक्त कार्तिक कुमार पिता श्याम यादव को उसके घर महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनी से गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से लूटी गयी राशि में से पांच सौ रूपया बरामद किया गया. जबकि घटना में संलिप्त पांचवें अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट का 17 सौ रुपया, लूट के एक मोबाइल के साथ कुल चार मोबाइल एवम् दो बाइक बरामद किया. छापेमारी टीम में नवहट्टा थानाध्यक्ष पुअनि ज्ञानरंजन कुमार, पुअनि रौशन कुमार, सअनि जगत नारायण कुशवाहा, सिपाही मनोज कुमार, रंजीत कुमार एवं अशोक कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें