प्रतिनिधि, सहरसा. लोक अदालत में शनिवार को विभिन्न मामलों का निष्पादन किया गया. इनमें विभिन्न बैंकों के 13349 मामलों में 369 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें करीब दो करोड का सेटलमेंट किया गया. लोक अदालत में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 3973 मामले आये. जिसमें 223 का निष्पादन किया गया. एमएसीटी के 80 मामले में एक निष्पादित हुए. जिसके तहत सात लाख का सेटलमेंट किया गया. एनआई एक्ट के 180 मामले में एक का निष्पादन हुआ. लेबर डिस्प्यूट के 10 मामलों में एक मामला निष्पादित हुआ. इलेक्ट्रिसिटी बिल के 140 मामले में 28 निष्पादित किये गये. जिसमें एक लाख 84 हजार 315 रुपये की वसूली हुई. वेट एंड मेजरमेंट के 23 मामले में कोई मामला निष्पादित नहीं हुआ. मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट के छह मामले में एक का निष्पादन हुआ. लोक अदालत में कुल 18277 मामले आये. जिसमे कुल 921 मामलों का निष्पादन किया गया. बैंक रिकवरी के 13349 मामले में 369 मामले का निष्पादन किया गया. जिसके तहत एक करोड़ 92 लाख 94 हजार 236 रुपये का सेटलमेंट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है