लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज की चेयरमैन डॉ कल्याणी सिंह ने प्रमंडलीय पुस्तकालय का किया भ्रमण सहरसा. प्रमंडलीय पुस्तकालय का शुक्रवार को लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर की चेयरमैन डॉ कल्याणी सिंह ने भ्रमण किया. प्रमंडलीय पुस्तकालय की गतिविधियों की खबर अखबारों में लगातार देखकर वे अपने मेडिकल कॉलेज के व्यस्त समय में टाइम निकाल कर पुस्तकालय आयी. पुस्तकालय में बिहार सिविल सर्विसेस के निशुल्क मार्गदर्शन क्लासेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. राखी, समाधि, दिव्या, निक्की, स्नेहा ने भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह के साथ शॉल से सम्मान करते स्वागत गान प्रस्तुत किया. भाव विभोर डॉ कल्याणी सिंह ने कहा कि शिक्षक आपको बनाते हैं, लेकिन वे लोगों की जान बचाते हैं. उनके मन में सरकारी स्कूल के गरीब छात्रों को मदद करने की लालसा थी. कुछ लोगों ने कहा कि आप एक स्कूल खोल कर ऐसा कर सकती हैं. पिछले दिनों एक फिल्म आयी थी आईएएस 12 फेल. वह छात्र पुस्तकालय में पढ़ा करता था. जब प्रमंडलीय पुस्तकालय के बारे में जाना तो यहां के छात्रों के मदद करने का निर्णय लिया. इसलिए यहां आ गयी. इस भ्रमण के दौरान डॉ कल्याणी सिंह ने पुस्तकाल्य को एक अलमीरा, एक न्यूज पेपर एंड जर्नल स्टडी डेस्क एवं पुस्तकालय के लिए उपयोगी एक सेट पुस्तक देने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है