25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनित 2795 लाभुकों को दिया गया स्वीकृति पत्र

सबों को अपना छतदार मकान होगा

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण आवास के लाभुकों को सौंपा घर की चाभी सहरसा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पिछले वित्तीय वर्ष एवं इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए गये आवास के गृह प्रवेश एवं इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आवास लाभुकों को मंगलवार को विकास भवन सभागार में स्थानीय विधायक एवं महिषी विधायक एवं उप विकास आयुक्त ने आवास की चाबी एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया. जानकारी देते उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने बताया कि जिले में कल 2795 चयनित आवास लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि गृह प्रवेश करने वाले विभिन्न प्रखंडों के 577 लाभुकों में से 248 लाभुकों को चाबी हस्तांतरित की गयी है. उन्होंने बताया कि बनम इटहरी में 12, कहरा में 12, महिषी में 32, नवहट्टा में 19, पतरघट में 11, सलखुआ में 11, सत्तरकटैया में सात, सिमरी बख्तियारपुर में 90, सोनवर्षा में 25 एवं सौरबाजार में 29 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तैयार आवास का चाबी सोपा गया है. वही बनमा ईटहरी में 73, कहरा में 101, महिषी में 216, नवहट्टा में 79, पतरघट में 138, सलखुआ 101, सत्तरकटैया में 37, सिमरी बख्तियारपुर में 551, सोनवर्षा में 176, सौरबाजार में 327 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया है. विधायक द्वय डॉ आलोक रंजन, गुंजेश्वर साह ने स्वीकृति पत्र लाभुकों से कहा कि सरकार सभी गरीबों को छत मुहैया करा रही है. एक भी गरीब आवास योजना से वंचित नहीं रहेंगे. सबों को अपना छतदार मकान होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने सबों को राशि का सही उपयोग करते अच्छे घर निर्माण की बात कही. वहीं उन्होंने तैयार आवास के लाभुकों को घर की चाभी सौंपते कहा कि आज उनका सपना पूरा हो गया है. सरकार सभी को अपना छत मुहैया के संकल्प को पूरा कर रही है. वहीं उप विकास आयुक्त ने स्वीकृति पत्र देते कहा कि सभी लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि खाते में भेजी जा रही है. घर आपका होगा. इसलिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण करें. जिससे समस्याओं से निजात मिल सके. मौके पर विभिन्न पदाधिकारी व अर्मी मौजूद थे. ……………………………………………………………………………… 34 लाभुकों को दिया स्वीकृति पत्र सत्तरकटैया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 34 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. वहीं गरीब परवरिश योजना के तहत 10 लाभुकों को चाभी दी गयी.इस मौके पर रकिया मुखिया गीता देवी, बिजलपुर मुखिया दिलीप कुमार, प्रखंड लेखपाल मनीष मिश्रा, ग्रामीण आवास सहायक, सुपरवाइजर मणिकांत भारती, ग्रामीण आवास सहायक सौरभ सिंह, महबूब आलम व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें