सनातन भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ सौरबाजार . सनातन धर्म को अपनाकर उनके बताये रास्ते पर चलने वाला इंसान हमेशा खुश रहता है. भागवत कथा साक्षात कृष्ण है और कृष्ण ही साक्षात भागवत है. भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है. ये बातें सौरबाजार नगर पंचायत के सिलेठ दुर्गा स्थान में चल रहे नौ दिवसीय सनातन भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन शुक्रवार को प्रवचन करते हुए उड़ीसा से आये कथा वाचक नारायण दास ने कही. उन्होंने पांडवों के जीवन में होने वाली श्री कृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाते हुए कहा कि परीक्षित कलयुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं. उसी के बाद वह शुकदेव जी के पास जाते हैं. भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है. साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है. श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है. नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद दुर्गाकांत उर्फ मोल झा ने कथावाचक और भागवत कथा में आये सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य योनि में जीव का जन्म होता है. इसलिए इसे अच्छे और सकारात्मक काम में लगाकर लोगों की सेवा करनी चाहिए. भागवत कथा सुनने के लिए सिलेठ, सौरबाजार, सहुरिया, कांप, कचरा, कढ़ैया, अजगैबा समेत आसपास के कई गांवों और पंचायतों के हजारों लोगों की रोज भीड़ जमा हो रही है. जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पेयजल, शौचालय, गर्मी से राहत के लिए पंखा समेत अन्य सभी व्यवस्था की गयी है. जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. इस सनातन भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सफल आयोजन में सनातन भागवत परिवार के साथ-साथ स्थानीय नप उप मुख्य पार्षद दुर्गाकांत उर्फ मोल झा, बंटी झा, राजेश सिंह, पुलेन्द्र मंडल समेत सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है