22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आगे बिहार पीछे यूपी’, बिहार के इस बीडीओ की गाड़ी में लगा है दो राज्यों का नंबर प्लेट…

Bihar News: सहरसा के सौरबाजार प्रखण्ड के बीडीओ की पर्सनल वाहन पर दो अलग-अलग राज्यों का नंबर प्लेट लगा हुआ है. गुरुवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ की नेम प्लेट लगी गाड़ी खड़ी थी. जिसमें आगे बिहार का नंबर, तो पीछे यूपी का नंबर प्लेट लगा हुआ था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bihar News: सहरसा के सौरबाजार प्रखण्ड के बीडीओ की पर्सनल वाहन पर दो अलग-अलग राज्यों का नंबर प्लेट लगा हुआ है. गुरुवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ की नेम प्लेट लगी गाड़ी खड़ी थी. जिसमें आगे बिहार का नंबर, तो पीछे यूपी का नंबर प्लेट लगा हुआ था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि उक्त वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

वीडियो वायरल होते ही बीडीओ ने पीछे का नंबर प्लेट खुलवा दिया, लेकिन यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है. आखिर एक प्रखंड स्तर के पदाधिकारी द्वारा इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी. अब नंबर पर संशय बना हुआ है कि कौन सा नंबर सही है और कौन सा गलत, क्योंकि यह बात तो परिवहन विभाग की जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

स्थानीय लोग कर रहे जांच की मांग

स्थानीय लोगों ने इस नंबर प्लेट लगी गाड़ी की जांच करने की मांग की है कि कहीं सरकारी पदाधिकारी के बोर्ड लगी हुई गाड़ी की आड़ में कोई गलत काम तो नहीं हो रहा है. क्योंकि सहरसा में पिछले दिनों एक वरीय पदाधिकारी की नेम प्लेट लगी गाड़ी से शराब की ढुलाई की जा रही थी, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा था.

Also Read: टाटानगर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव, कोच का शीशा टूटा…

बीडीओ नेहा कुमारी ने क्या कहा?

सौरबाजार बीडीओ की सरकारी गाड़ी पिछले कई महीनों से खराब है, जिसे मरम्मत नहीं कराया जा रहा है और निजी गाड़ी का उपयोग किया जा रहा है. इस मामले में बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि यह यूपी की गाड़ी है. वहां का नंबर प्लेट लगा हुआ था. इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा बिहार का नंबर लिया गया. आगे नया नंबर प्लेट लगाया गया है. ड्राइवर की गलती के कारण पीछे का नंबर प्लेट नहीं बदला जा सका था. उसे बदलवा दिया जायेगा.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें