कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों लोग हुए शामिल, महिषी . क्षेत्र के भेलाही पंचायत के मदरसा फजले रहमानी परिसर में कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हो पार्टी नेताओं का संबोधन सुना व आगामी चुनाव में समर्थन का आश्वासन दिया. प्रखंड अध्यक्ष नजमूल होदा की अध्यक्षता व वरिष्ठ पार्टी नेता डॉ तारानंद सादा की उपस्थिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम ने संबोधित करते कहा कि वर्ष 1987 से पूर्व देश के बहुसंख्यक मुसलमान कांग्रेस को मतदान कर सत्ता के भागीदार होते थे. आज हमारे बिखराव के कारण हम पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस ने बिहार में डॉ अब्दुल गफूर को मुख्यमंत्री बनाया. कई प्रदेशों में स्व इंदिरा गांधी ने अल्पसंख्यक नेताओं को शासन की कमान सौंपी. आज हमारा कौम भाजपा को हराने के लिए वोटिंग करता है. हमें इस अवधारना को त्यागना होगा व राष्ट्र हित में कांग्रेस को जिताने के लिए वोटिंग करने की आवश्यकता है. भाजपा नीत सरकार भारत के संविधान से धर्म निरपेक्ष व समाजवाद शब्द को हटा हिंदू राष्ट्र बनाने की जुगत में लगी है. एनआरसी मुद्दा पर हमारे नेताओं ने सरकार का जमकर विरोध किया. सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल व पुत्री प्रियंका को देश हित में समर्पित कर चुकी है. हमें फिर से घर वापसी करनी होगी व अपने बच्चों के भविष्य के लिए आगे आना होगा. डॉ तारानंद सादा ने कहा कि देश की आजादी में हिंदू मुस्लिम साथ साथ लड़े व कुर्बानी दी. बंटवारा काल में जो मुसलमान हिंदुस्तान को अपनाया उसे हटाना किसी के बुते की बात नहीं. आप हमारे पार्टी में फिर से सदस्यता लें हम सतत आपके साथ हैं. सभा को प्रदेश समन्वयक राजेश मिश्रा, केशर कुमार सिंह, जय प्रकाश चौधरी, जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, पूर्व मुखिया व प्रदेश प्रतिनिधि नईम उद्दीन सहित अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व मुखिया इनामुलहक, दिवा कांत गिरी, मनोज मिश्रा, पूर्व मुखिया नागेंद्र पासवान, प्रेमलाल सादा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है