आवेदन कर्ता ने कहा हमारे पूर्वज ने स्कूल निर्माण के लिए दी थी जमीन, लेकिन लोग अतिक्रमण कर बनाना चाहते हैं मंदिर नवहट्टा. प्रखंड पंचायत के डरहार पंचायत स्थित मुख्य चौराहा स्थित एनपीएस विद्यालय को दान में दी जमीन के ऊपर स्थानीय कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा करने के नियत से जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है. स्थानीय रंजीत साह ने प्रखंड प्रमुख सहित अंचल अधिकारी को आवेदन देकर उक्त जमीन पर चाहरदीवारी निर्माण पर रोक लगाते हुए अतिक्रमण करने वाले दबंग लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं दानकर्ता के पुत्र चंदेश्वरी साह ने स्कूल के बगल की जमीन को बरहारा निवासी कमल नारायण गुप्ता, विश्वनाथ यादव के हाथों अपनी जरूरत के लिए बेच दिया. बेची जमीन व स्कूल में दान दी गयी जमीन पर अतिक्रमण कर चाहरदीवारी निर्माण कराया जा रहा है. जिस पर विश्वनाथ यादव ने भी अंचल अधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए नामजद लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस बाबत प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी से बात हुई है. उन्हें स्कूल के जमीन संबंधी सभी जानकारी दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने स्तर से कार्रवाई की आश्वासन दिया है. अंचल अधिकारी मोनी बहन ने बताया कि स्कूल की जमीन पर व निजी जमीन पर कोई चाहरदीवारी या अतिक्रमण नहीं कराया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जबकि डरहार थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जो लोग चाहरदीवारी निर्माण कर रहे हैं. वे लोग बिहार सरकार की जमीन पर चाहरदीवारी व मंदिर निर्माण कर रहे हैं. लोग झुंड में रहते हैं. मना करने के बावजूद नहीं मान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है